How to do UPI Payment without Internet/Mobile data ?

आजकल UPI का प्रयोग जब काम है तब भी सामान्यतः यह समझा जाता है UPI लेनदेन बिना इंटरनेट मोबाइल डाटा के नहीं हो सकता है।

इस लेख से जान लीजिए बिना इंटरनेट/मोबाइल डाटा के यूपीआई लेनदेन किस प्रकार एक सामान्य मोबाइल से हो सकता है । यह USSD प्लेटफार्म के द्वारा संभव है । इस सेवा को प्रयोग करने के लिए किसी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती है ।

इस सेवा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि-

  1. आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकृत हो।
  2. आपके बैंक खाते का मोबाइल नंबर आपके मोबाइल में हो।
  3. आपके खाते से जुड़ा DEBIT CARD/ ATM CARD आपके पास हो ताकि UPI पिन बना सकें।अगर आपके पास DEBIT CARD/ATM CARD नही तो आप UPI सुविधाओं का प्रयोग नही कर पाएंगे।

जानिए USSD के प्रयोग करके UPI पिन कैसे सेट करें ?

UPI से लेनदेन करने के लिए सबसे पहले यूपीआई पिन बनाने की आवश्यकता होती है।

UPI पिन बनाने के लिए सबसे पहले KEYPAD पर *99# उस सिम कार्ड से डायल करें जो बैंक में मोबाइल नंबर पंजीकृत है।*99#डायल करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर इस तरह मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपके बैंक के 3 अक्षर या बैंक के 4 शुरुआती अक्षर डालकर OK/SEND करें। जैसे मां लीजिये आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो SBI अथवा SBIN डालकर OK/SEND करें।

UPI पेमेंट बिना इंटरनेट/स्मार्टफोन कैसे करें

फिर नीचे दिए गए चित्र के अनुसार मोबाइल पर स्क्रीन दिखेगा।जिसमें सर्वप्रथम आपनो UPI पिन सेट करने के लिए 7 लिखकर OK करना होगा।

7 दबाने के बाद UPI पिन बनाने या RESET का विकल्प आएगा। चूंकि आपका कोई UPI पिन नही है तो 1 नंबर दबाकर OK/SEND करें जोकि Set/Forgot UPI PIN का है।

1 दबाने के बाद स्क्रीन कुछ नीचे चित्र अनुसार दिखाई देगा। जिसमे आपको अपने DEBIT CARD/ATM CARD के आखिरी 6 नम्बर के बाद स्पेस देकर कार्ड की एक्सपायरी तारीख MMYY फॉर्मेट में डालकर OK/SEND करना है।मान लीजिए आपके debit card की अंतिम 6 नंबर 234568 है और expiry की तारीख जुलाई 2023 है तो लिखा जाएगा 234568 0723

इसके बाद मनमाफिक 4 या 6 अंकों का UPI PIN सेट करें। कुछ बैंकों का UPI पिन 4 अंको का होता है और कुछ बैंको का UPI पिन 6 अंकों का। जितने नंबर का पिन सेट करने का स्क्रीन आएगा उतने का ही करना है। जैसे नीचे दिए चित्र में 6 अंकों का UPI पिन सेट करने की आवश्यकता है। मान लीजिए हम 123456 अपना पिन सेट कर रहे हैं तो 123456 लिखकर OK/SEND करना है।

बनाये गए मनमाफिक UPI पिन को दोबारा अगली स्क्रीन पर प्रवष्टि कर SEND/OK करें।

इसके बाद आपका UPI पिन सेट हो गया है लिखकर स्क्रीन आएगा जो नीचे दिए चित्र के जैसा होगा।

अब आपका यूपीआई पिन सेट हो गया है और आप USSD का प्रयोग करते हुए बिना स्मार्टफोन/इंटरनेट के UPI से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

USSD के प्रयोग करके UPI लेनदेन अब कैसे करें ?

अब दोबारा *99# को आने उसी नंबर से डायल करें जो बैंक में पंजीकृत है। नीचे दिए चित्र अनुसार इस बार 1 नंबर का विकल्प चुनना है जो Send Money का है।

अब आपको 4 तरीकों से लेनदेन के विकल्प मिलेंगे जिसमे आप mobile नंबर से,किसी की दूसरे की यूपीआई ID पर,किसी के खाते में IFSC कोड और खाता नंबर से लेनदेन कर सकते हैं।

किसी के खाते में पैसे उसके खाता नंबर से डालने को 5 का विकल्प चुनें और पैसा प्राप्त करने वाले व्यक्ति का खाता संख्या डालकर send/ok करें। मान लीजिये मेरे को किसी व्यक्ति को पैसे भेजने हैं जिसका खाता संख्या 1234567890 है। तो नीचे दिए चित्र अनुसार खाता संख्या डालें।

अब आपसे पैसा पाने वाले के बैंक का IFSC कोड डालना होगा। मान लीजिये पैसे प्राप्तकर्ता का IFSC कोड SBIN0001364 है ।

अब जितने पैसे भेजने हैं उस राशि को अब बॉक्स में डालें।

अब अगली स्क्रीन बताएगी की आप फलां खाते में जिसका फलां IFSC कोड है को फलां रुपए भेज रहे है। गौर से सब डिटेल चेक कर लें।कोई डिटेल गलत तो नही।अगर सब प्रवष्टि सही हैं तो अपना यूपीआई पिन डालकर OK/SEND कर दें। नीचे दिए चित्र अनुसार जैसा हमने अपना यूपीआई पिन 123456 बनाया था वह डालकर OK/SEND कर दिया।

अब अगले स्क्रीन पर लेनदेन सफल या असफल होने का संदेश दिखेगा जो कुछ नीचे दिए चित्र अनुसार होगा।

अब आप 2 नंबर का विकल्प चुनकर इस सेवा से बाहर आ सकते हैं।

उम्मीद करतें है इस पोस्ट से आपको बिना स्मार्टफोन/बिना इंटरनेट के कैसे यूपीआई की मदद से लेनदेन करते है समझ आ गया होगा। यह विशेष तौर पर छोटे लेनदेन के लिए उपयोगी है । साथ ही उन जगहों पर इस सेवा का प्रयोग किया जा सकता है है जहां इंटरनेट की सुविधा नही है या आपके मोबाइल में डेटा पैक बैलेंस नही है या आपके पास स्मार्टफोन नही हो।

नोट- कुछ नेटवर्क ऑपरेटर USSD सेवा प्रयोग करने का कुछ निर्धारित शुल्क आपके टॉकटाइम से काटते हैं।