SBI PLATINUM FIXED DEPOSITS
भारत की आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य पर देश के सबसे बड़े बैंक SBI की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए विशेष फिक्स डिपाजिट का ऐलान किया गया है इन विशेष फिक्स डिपॉजिट को एसबीआई ने एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट ( SBI PLATINUM FIXED DEPOSITS ) का नाम दिया है
महत्वपूर्ण बातें
- यह विशेष fixed deposits केवल सीमित समय यानी 14 सितंबर 2021 तक उपलब्ध है ।
- सामान्य तौर पर होने वाली fixed deposits की तुलना में इन पर ज्यादा ब्याज का प्रावधान है।
- यह Fixed deposits केवल 3 प्रकार में उपलब्ध है यानी 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन के लिए कराने पर।
- ज्यादा से ज्यादा केवल दो करोड़ तक इन विशेष योजनाओं में निवेश कर सकते हैं।
आज कल जब सभी बैंक fixed deposits पर ब्याज दरें घटाते जा रहे हैं और फिक्स डिपाजिट की दरें अपने निम्न स्तरों पर हैं । ऐसे में यह एसबीआई की यह विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा हैं जो अपने जमा पर अधिक मुनाफा कमाने के इच्छुक हैं ।
इस संबंध में हाल में ही एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इन विशेष योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी है।
क्या है विशेष इन फिक्स्ड डिपॉजिट में ?
एसबीआई के द्वारा पेश की गई इन एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट्स( SBI PLATINUM DEPOSITS) की खास बात यह है इन पर मिलने वाला ब्याज जो कि सामान्य फिक्स की तुलना में 0.15 फ़ीसदी तक अतिरिक्त है । कोई भी एसबीआई ग्राहक इन एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट्स में 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन के लिए अपना पैसा fixed deposit करा सकता है ।
कितना मिलेगा ब्याज ?
एसबीआई की इन विशेष एसबीआई प्लैटिनम फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत फिक्स डिपॉजिट कराने पर ग्राहकों को 75 दिन पर 3.95 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा , 525 दिन की एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट कराने पर 5.10 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा और 2250 दिन की एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट करने पर 5.55 फीसदी ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को दोहरा फायदा ।
एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फ़ीसदी ब्याजअतिरिक्त मिलेगा यानी 75 दिन की एसबीआई प्लैटिनम डिपॉजिट्स पर 4.45 फीसदी ब्याज , 525 दिन की platinum deposits पर 5.60 फ़ीसदी और 2250 दिन के लिए अपना पैसा फिक्स डिपाजिट कराने पर 6.20 फीसदी ब्याज मिलेगा।
Click here to see notification
ALSO READ
- LATEST SMALL FINANCE BANKS FIXED DEPOSIT INTEREST RATES IN INDIA 2021
- LATEST AND BEST BANKS FIXED DEPOSIT INTEREST RATES IN INDIA 2021
नोट- किसी भी योजना में निवेश के समय सावधानीपूर्वक तथ्यों , आंकड़ों का मिलान कर लें। किसी वित्तीय हानि के लिए लेखक जिम्मेदार नही होंगे।