नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर करदाताओं को दी गई विभिन्न प्रकार की समयावधि विस्तार की सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाने में मदद के उद्देश्य से आयकर विभाग रिटर्न फार्म को संशोधित कर रहा है जो इस महीने के अंत में जारी हो जाएगा।
![](https://paisabachalo.in/wp-content/uploads/2020/04/img_20200420_1843581216626352-403x1024.jpg)