Site icon PAISABACHALO

जानिए कौन से बैंक दे रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर पीपीएफ (7.1%) और सुकन्या समृद्धि योजना (7.6%) से भी ज्यादा 9.5% तक का ब्याज ।

FIXED DEPOSIT फिक्स्ड डिपॉजिट

दिसंबर 2022 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो – रेट में गयी वृद्धि के कारण बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पहले के मुकाबले काफी आकर्षक हो गयीं हैं । बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट आम जनमानस विशेष तौर से बुर्जगों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छे रिटर्न्स के साथ सुरक्षित निवेश का बहुत उपयोगी साधन है ।

पिछले कुछ समय से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में आ रही कमी के कारण अच्छा रिटर्न पाने के लिए अधिकाधिक लोगों ने शेयर बाजार का रुख किया और अपनी जमा पूंजी को उसमें लगाया ताकि उच्च रिटर्न प्राप्त किया जा सके । वैसे तो शेयर बाज़ार उच्च रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर साधन है पर इसमें जोखिम भी बहुत रहता है ।

जो शेयर बाज़ार के जोखिम से इतर सुरक्षित निवेश को तलाश रहे थे वह सरकार द्वारा संचालित पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रहे थे चूंकि फिक्स्ड डिपॉजिट की अपेक्षा तब भी यह योजनाएं अच्छा रिटर्न दे रही थी ।

लेकिन आज परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं । जहां आज की तारीख में पीपीएफ 7.1% की दर से और सुकन्या समृद्धि योजना 7.6% की दर से सालाना ब्याज दे रहीं हैं वहीं ये 5 बैंक 9% तक का वार्षिक लाभ दे रहे हैं ।

इस लेख में आज हम जानेंगे वह 5 बैंक (सरकारी ,निजी ,स्माल फाइनेंस बैंक ) कौनसे हैं जो इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे आकर्षक ब्याज़ दर दे रहे हैं जो अच्छी अच्छी सरकारी योजनाओं को मात दे रहीं है जोकि इनके सामने रिटर्न के मामले में कमतर पड़ रही हैं।

1.पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – पंजाब नेशनल बैंक भारतीय बैंकिंग व्यवस्था का एक प्रमुख बैंक है । 1 जनवरी 2023 से पंजाब नेशनल बैंक 666 दिन की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर साधारण ग्राहकों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 अतिरिक्त यानी 7.75% की सालाना ब्याज दे रहा है ।

2. बंधन बैंक ( Bandhan Bank ) – 6 फरवरी 2023 से बंधन बैंक 600 दिन (1 साल 7 माह 22 दिन ) की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर साधारण ग्राहकों को 8.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 अतिरिक्त यानी 8.5% की सालाना ब्याज दे रहा है ।

3. यस बैंक (YES BANK) – 12 जनवरी 2023 से यस बैंक 35 माह की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर साधारण ग्राहकों को 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% की सालाना ब्याज दे रहा है।

4. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank ) – सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक 21 दिसंबर 2022 से 1 वर्ष 6 माह से 2 वर्ष तक की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर साधारण ग्राहकों को 8.01% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.51% की सालाना ब्याज दे रहा है।

5. यूनिटी बैंक (Unity Bank) -यूनिटी बैंक में शगुन 501 नाम से 501 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पेश की है जिसमें साधारण ग्राहकों को 8.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 9.0% की सालाना ब्याज दे रहा है यानी 9.5% तक का वार्षिक लाभ ।

अभी फिक्स्ड डिपॉजिट कराएँ या और ब्याज बढ़ने का इंतज़ार करें ?

इस प्रश्न के 2 पहलू है । प्रथम पहलू तो यह कि अभी लंबी अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो आने वाले समय में अगर संभावित ब्याज बढ़ोतरी होती है तो उसका लाभ आपको नही मिल पायेगा । द्वितीय पहलू यह है कि अगर आप संभावित ब्याज दर बढ़ने की प्रतीक्षा करते है तो वर्तमान में प्रचलित ब्याज़ दरों के बढ़ते लाभ से वंचित होना होगा। अतः यह निर्णय स्वयं व अपने वित्तीय सलाहकार  की सलाह उपरान्त लें।

नोटउपरोक्त बैंकों में प्रत्येक जमाकर्ता के पास DICGC (RBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के नियमों के अनुसार 5 लाख तक का बीमा कवर है एवं RBI से लाइसेंस प्राप्त हैं।

Also Read – आरबीआई ने बदले बैंक लॉकर (BANK LOCKERS) नियम। जानिए नए नियम

Exit mobile version