Site icon PAISABACHALO

एसबीआई ने इस महीने दूसरी बार घटाई एफडी की ब्याज दरें।

SBI ने कोरोना वायरस के मुश्किल समय मे अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने मई में लगातार दूसरी बार सावधि जमा पर ब्याज दरें घटाकर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है ।

बैंक ने सभी अवधि की जमा पर ब्याज दर 0.40 फ़ीसदी घटा दी है और नई दरें 27 मई से ही प्रभावी हो गई हैं । 7 दिन से 45 दिन की FD पर पहले जो ब्याज दर 3.3 फीसदी थी, वो अब 2.9 फीसदी रह गई है। इसी तरह 46 दिन से 179 दिन की FD पर 4.3 की तुलना में अब 3.9 फीसदी ब्याज मिलेगी। (नीचे देखिए पूरी टेबल) सीनियर सिटीजन की FD पर भी ब्याज दरों में कमी की गई है। यह एक महीने में दूसरी बार है जब SBI ने ब्याज दरों में कमी की है।

बैंक ने बल्क डिपॉजिट (2 करोड़ या इससे अधिक) की ब्याज दरों में भी 50 बीपीएस तक की कटौती की है। इस श्रेणी के तहत एसबीआई द्वारा प्रस्तावित अधिकतम ब्याज दर 3% है। इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाली नई दरें भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इससे पहले बैंक ने 12 मई को 3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 20 बीपीएस तक कटौती की थी।

Exit mobile version