वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार शाम अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने इस तरह की घोषणाएं की है, जिससे लोगों के हाथों में अधिक पैसा रहे, जिससे वे अपनी जरूरतों के लिए अधिक खर्च कर सकें और खपत में वृद्धि कर सकें। वित्तमंत्री ने आयकर रिटर्न को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा को बढ़ाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सभी आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख को 31 जुलाई 2020 और 31 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 करने की घोषणा की है। साथ ही टैक्स ऑडिट की तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 कर दिया है।

इसमें वित्त मंत्री ने आयकर के साथ ही TDS व TCS के लिए भी बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 31 मार्च 2021 तक सभी तरह के टीडीएस व टीसीएस की मौजूदा दर में 25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है।